On Bheemal Craft ( Natural Craft ) Handicrafts

25 Days Design And Technical
Development Workshop

Strat From 26/05/2025 To 19/06/2025, Venue : Dhalwala, Rishikesh
Sponsored By- O/O Development Commissioner ( Handicrafts ) GOI, Ministry Of Textiles, New Delhi.

भीमल रेशे से हस्तशिल्प उत्पाद बनाना सीखेंगी महिलाएं, 25 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ।

भीमल रेशे से हस्तशिल्प उत्पाद बनाना

#25 दिवसीय कार्यशाला

सोमवार को ढालवाला स्थित ऋषिकेश नेचुरल फाइबर हैंडीक्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी में 25 दिवसीय डिजाइन एवं तकनीकी विकास कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री एच.सी. हटवाल और मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश श्री शैलेन्द्र नेगी उपस्थित रहे। कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को उत्तराखंड के प्रमुख प्राकृतिक रेशे भीमल के माध्यम से हस्तशिल्प उत्पाद बनाना सिखाना है।

  • कंपनी के प्रभारी अनिल चंदोला ने बताया कि कार्यशाला के दौरान महिलाओं को भीमल की चोटी बनाना, डिजाइन तैयार करना, सिलाई और बुनाई जैसे कौशलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।
  • मुख्य अतिथि श्री हटवाल ने कंपनी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वे लंबे समय से इस संस्था से जुड़े हैं और उन्हें खुशी है कि यह संस्था खाली हाथों को हुनर देकर रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है।
  • इस 25 दिवसीय कार्यशाला के दौरान लाभार्थी महिलाओं को डिज़ाइनर श्रीमती कृतिका शर्मा के द्वारा महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।




Providing Trusted, Competitive And Reliable Business Development Workshop!

Highlights and Achievements

The objective is to benefit cluster artisans by enhancing their understanding of
producer company concepts, its operations, and member responsibilities.
The initiative also aims to explore market promotion opportunities for handicraft
products across India and abroad, aligning with the New Look East Policy.